#The Institute of Chartered Accountant north Bengal IT Traders द्वारा स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का किया गया आयोजन!!
The Institute of Chartered Accountant north Bengal IT Traders द्वारा लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी यूनिटी ब्रांच और रामकृष्ण व्याम शिक्षा संघ के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन सिलीगुड़ी के पानीटंकी जंक्शन पर किया गया। शिविर की शुरूआत आज दोपहर करीब 1 बजे से की गई। शिविर में कई व्यक्तियों ने अपना रक्त दान कर इस शिविर में अपना योगदान दिया।
शिविर के आयोजकों ने कहा कि इस शिविर का आयोजन रक्त संकट से निपटने के लिए किया गया। शिविर के अंत में एकत्रित रक्त को निजी ब्लड बैंकों में भेजा जाएगा।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta