#Human Rights day के मौके पर डाक्टर रमेश साह व उनकी टीम ने बृद्धा अश्रम मे बुजुर्गों के साथ बाटे ख़ुशियों के पल‼️
विश्व भर में प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया जाता है.
बता दें कि द्वितीय विश्व युद्ध के अत्याचारों ने मानव अधिकारों के महत्व को एक ‘अंतर्राष्ट्रीय प्राथमिकता’ बना दिया था. जिसके बाद से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाने की याद दिलाता है.
सरल शब्दों में कहें तो मानवाधिकारों का आशय ऐसे अधिकारों से है जो जाति, लिंग, राष्ट्रीयता, भाषा, धर्म या किसी अन्य आधार पर भेदभाव किये बिना सभी को प्राप्त होते हैं.
मानवाधिकारों में मुख्यतः जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार, गुलामी और यातना से मुक्ति का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार तथा काम एवं शिक्षा का अधिकार आदि शामिल हैं.
इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी में केंद्र के रूप में काम कर रहा है इंटरनेशनल हुमन राइट्स एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन् ने सिलीगुड़ी स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ खुशियों के पल बाटे इस दौरान उन सभी वृद्धाओं के बीच कपड़े जूते चप्पल टोपी व कम्बल दिए गए ,
साथ ही एक समय का भोजन का भी प्रबंध किया गया इस मानव दिवस मौके पर IHRACO की पूरी टीम ने बारी बारी सभी वृद्धाओं की हालचाल पूछा ओर उनको मोटीवेट किया ,
IHRACO के चेयरमैन डॉ रमेश शाह जी ने कहा ” सिलीगुड़ी के साथ-साथ देश भर के कई राज्यों और जिलों में आज मानव अधिकार दिवस के ऊपर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं उसी दौरान सिलीगुड़ी में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है
वे लोगों के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं एवं वे कहते हैं कि उनके साथ साथ जो लोग भी मानव अधिकार के लिए लड़ना चाहते है वह उनके टीम सिलीगुड़ी शाखा से जुड़ सकते हैं ”
आगामी दिनों में मानव अधिकार को लेकर और भी कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे और जागरूकता कार्यक्रम भी इनमें शामिल की जाएंगी उनकी महिला टीम सिलीगुड़ी में लगातार एकत्र होकर लोगों की मदद कर रहे हैं यह देख उन्हें अच्छा लगता है बता दें कि यह कार्यक्रम सिलीगुड़ी शाखा की तरफ से आयोजित की गई थी”
इस कार्यक्रम में पदाधिकारी समाजसेवी अनीता शर्मा, श्रीमती पुष्पा शाह, श्रीमती उषा यादव ,श्रीमती गौरी जी ,श्रीमती अमरावती गुप्ता ,श्रीमती संजना दास ,श्रीमती प्रवीना बंसल एवम अन्य कई गणमान्य संगठन के सदस्य मौजूद रहे !