⭕️#Breaking News : बाहर से आए 2 पर्यटक की बागडोगरा नजदीक़ बिधाननगर मे सड़क दुर्घटना में मौत❗️घणा कोहरा बना वजह ❗️
#सिलीगुड़ी:- नदिया से दार्जिलिंग के लिए निकले सैलानियों का रास्ते मे सड़क दुर्घटना मे हुईं 2 की मौत!
यह घटना बागडोगरा नजदीक़ बिधान नगर की है इस हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह हुई। सूत्रों से जानकारी मिली है कि 7 पर्यटकों का जत्था एक छोटे से चार पहिया वाहन से नदिया से दार्जिलिंग आ रहे थे, उस समय घने कोहरे के कारण पर्यटकों से लदा एक वाहन सिलीगुड़ी महाकुमा फांसीदेवा प्रखंड के सैदाबाद चाय बागान के पास खड़े लॉरी से टकरा गया।
इस दर्दनाक दुर्घटना मे दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी को बचा लिया गया और गंभीर हालत में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान राणा चक्रवर्ती और गणेश सरकार के रूप मे हुईं हैं, दोनों नदिया जिले के रहने वाले हैं।
इस घटना की मुयाना करने दार्जिलिंग जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन घोष गये और उन्होंने कहा कि घटना सुबह करीब पांच बजे हुई।
ट्रक खराब होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा था और ट्रक की बैक लाइट जल रही थी, हालांकि घने कोहरे के कारण हादसा हो सकता है । घटना के तुरंत बाद बिधाननगर थाने की पुलिस ने पहुंचकर घायलों व मृतकों का रेस्क्यू कर उत्तर बंगाल मेडिकल भिजवाया.”
ठंड के समय में यातायात करने में सुरक्षा बरते❗️