#Shahid #Rip #KhabarAajkal #Jaihind
#Bagdogra : शहीद जवानों को पार्थिव शरीर पहुंचा आज बागडोगरा एयरपोर्ट ; दी गई श्रद्धांजलि!
बीते दिन शहीद हुए 16 सेना के अधिकारियों का पार्थिव शरीर गंगटोक से पोस्टमार्टम होने के बाद आज बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा जहां पर शहीद जवानों के शव को राष्ट्रीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग उपस्थित रहे और उन्होंने सभी शहिद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
ज्ञात हो कि बीते दिन सेना के तीन वाहनों का काफिला चटन से थंगू की ओर जा रहे थे। उसी दौरान ज़ेमा के रास्ते में, उसमें से एक वाहन खाई में गिर गया। जिसके तुरंत बाद ही बचाव अभियान शुरू किया गया।
इस हादसे में सेना के 16 अधिकारी वीरगति को प्राप्त हो गए जिनमें से 13 भारतीय सेना के जवान और तीन कमीशन ऑफिसर थे और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हवाई मार्ग से खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
इस घटना से सिर्फ बागडोगरा और सिक्किम ही नहीं बल्कि पूरे देश में शोक ही लहर छाई हुई है। वहीं दूसरी ओर इस हादसे के बारे में पता लगते ही राष्ट्रपति द्रापदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने दुःख जताया है।
आज जब जवानों का पार्थिव शरीर बागडोगरा एयरपोर्ट से बागडोगरा एयरफोर्स पहुंचा तो वहां सभी के आंख नम हो गए थे। जहां पर नम आंखों के साथ शहीद जवानों के शव को राष्ट्रीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई।
जिसके ठीक बाद सभी जवानों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक निवास भेज दिया जाएगा। यह हादसा बेहद ही दुखद है।
इस वक्त जवानों के परिवार वालों में क्या बीत रही होगी यह सिर्फ लब्जो में बयां नहीं किया जा सकता।
खबर आज कल की तरफ से शहीद सभी बहादुरों को भावभीनी श्रद्धांजलि ।।
और ऐसे दुख की घड़ी में भगवान उनके परिजनों को संभलने की शक्ति दें।
शहीद जवान अमर रहे
!! जय हिंद!! जय भारत!!
#KhabarAajkal
Reported by soyeta