#हिमालय क्षेत्रों में हो रहे मौसम बर्फबारी से पर्यटन व्यवसायियों में खुशी की लहर!!
हिमालय क्षेत्र में मौसम चक्र लगातार बदल रहा है। नवंबर और दिसंबर में बर्फ से लकदक रहने वाले पहाड़ों में जनवरी और फरवरी में बर्फबारी हो रही है। इससे पर्यटन व्यवसायी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
सर्दी खत्म होने वाली है और ग्रीष्मकाल का आगमन होने वाला है। परंतु पहाड़ों में बस बारिश खत्म होने की जगह शुरू हो गई है। इस वक्त पहाड़ सफेद रंग से ढके हुए हैं।
इस मौसम में एक तरफ जहां कोलकाता में भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ों में बर्फबारी शुरू हो गई।
इस बेमौसम बर्फबारी को देखने के लिए पर्यटक पहाड़ों में दौड़ रहे हैं। बेमौसम बर्फबारी होने से पर्यटकों के साथ पर्यटन व्यवसाय भी काफी खुश है।
#KhabarAajkal