हाई कोर्ट में जो घटना हुई है, वह शर्मनाक : राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस
अशोक झा, सिलीगुड़ी :पश्चिम बंगाल के नवनियुक्त राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस ने कलकत्ता हाई कोर्ट में वकीलों के बेलगाम प्रदर्शन को लेकर राज्य प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है। बुधवार को उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल और मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी को बुलाकर स्पष्ट निर्देश दिया है कि हाई कोर्ट में जो घटना हुई है, वह शर्मनाक है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि ऐसी घटना की पुनर्रावृत्ति न हो।
राज्यपाल डॉक्टर बोस ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था इस तरह से नहीं चलती है। हाई कोर्ट में न्यायाधीश के गेट के बाहर वकील अराजक परिस्थिति बना रहे हैं। एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। वकीलों को कोर्ट में घुसने से रोका जा रहा है। न्यायाधीश के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लग रहे हैं, नारेबाजी हो रही है। यह नहीं होना चाहिए और ऐसा होने भी नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस तरह की घटना भविष्य में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राज्य प्रशासन की है। उन्होंने न्यायाधीश राजशेखर मंथा को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए है।
दरअसल, सोमवार को न्यायाधीश राजशेखर मंथा के कोर्ट के बाहर तृणमूल समर्थित सैकड़ों वकीलों ने प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए गेट जाम कर दिया था। कोर्ट में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले अन्य वकीलों के साथ मारपीट की गई थी। न्यायाधीश के घर के बाहर उनके खिलाफ कई आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए थे। लगातार दो दिन तक ऐसा होने के बाद न्यायमूर्ति मंथा ने इस मामले में अदालत की अवमानना का रूल जारी किया था। इसके बाद बुधवार सुबह के समय राज्यपाल ने कोलकाता पुलिस आयुक्त और मुख्य सचिव को इसी मामले में जब तलब किया तो राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में न्यायाधीश मंथा के समक्ष दुःख जाहिर किया है। राज्य के महाधिवक्ता सोमेंद्र नाथ मुखर्जी ने कहा है कि कोर्ट के अंदर जो भी घटना हुई है वह दुःखद है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले राज्य के राज्यपाल जगदीश धनखड़ ही थे, जो ऐसे मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ लगातार मुखर रहते थे। वे समय समय पर मुख्य सचिव और पुलिस के आला अधिकारियों को तलब कर कड़े कदम उठाने के निर्देश देते थे। उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर महीने में डॉक्टर सी. वी. आनंद बोस की नियुक्ति पश्चिम बंगाल के स्थाई राज्यपाल के तौर पर हुई है। उसके बाद से वह लगातार राज्य सरकार के साथ बेहतर तालमेल बनाकर चल रहे हैं। ऐसे में आज पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी मामले में उन्होंने राज्य सरकार के आला अधिकारियों को बुलाकर चेतावनी दी है।रिपोर्ट अशोक झा