#स्पैटिसिमिया से पीड़ित हाथी का हुआ निधन!!
नाथुआ, मराघाट और दयाना क्षेत्र का मकना हाथी का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि हाथी का पैर टूट गया था और वह स्पैटिसिमिया से पीड़ित था।
हाथी के पीड़ित होने की खबर वन विभाग को लगी तो वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने अपने सीमित क्षमता के साथ दिन रात प्रयास किया परंतु तमाम कोशिशें करने के बाद भी वह हाथी को बचाने में नाकाम हो गए।
बताया गया है कि, हाथी नाथुआ, मराघाट और दयाना क्षेत्र में रहता था। हाथी के निधन से वन्यजीवों को काफी नुकसान हुआ है साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा पर सवाल भी उठने लगे हैं।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta