#सीमा क्षेत्र से मवेशियों, फेंसिडिल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ एक भारतीय नागरिक की हुई गिरफ्तारी!!
बीते दिन 09 बज कर 33 मिनट बजे पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिला में भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत 176 बटालियन के सीमा चौकी फूलबाड़ी के सीमा प्रहरियों ने कार्रवाई करते हुए 01 भारतीय नागरिक मोहम्मद बाबू को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश की सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। गिरफ्तार भारतीय नागरिक को न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया ।
उपरोक्त के अलावा 24 फरवरी 2023 को उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन बटालियनों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया जिसमे राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबे को विफल करते हुए विभिन्न क्षेत्रों से 05 मवेशियों] फेंसेडिल ग्रुप के सीरप की 149 बोतलें और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किए गए । जब्त सामानों की कुल कीमत रु. 98]702@& रुपए आँकी गयी है । उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।