#सीमावर्ती युवाओं को दिया जाएगा मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण!!
गलगलिया :- एस एस बी 41वीं वाहिनी रानीडांगा द्वारा नागरिक कल्याण व मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तत्वाधान में सीमावर्ती क्षेत्रों के युवक व युवतियों को आये दिन विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाता है ।
मद्देनज़र गुरुवार को एस एस बी भातगाँव बी ओ पी में सीमावर्ती क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को स्वालंबन बनाने हेतु मोटर ड्राइविंग का हुनर में निपुणता के लिए 30 दिवसीय प्रशिक्षण का उदघाटन एसएसबी 41वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी नवीन कुमार राय द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में 41 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी नवीन कुमार राय के अलावे भातगाँव बी ओ पी समवाय प्रभारी असिस्टेन्ट कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह, असिस्टेन्ट कमांडेंट हर्ष सिन्हा, भातगाँव के उपमुखिया महावीर राय, बर्फ सदस्य रामनिवास राय, बिन्नाबाड़ी पंचायत के वार्ड सदस्य व स्थानीय गणमान्य उपस्थित थे ।
वहीं एसएसबी 41वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी नवीन कुमार राय ने अपने सम्बोधन में बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये युवक इसके माध्यम से स्वयं का रोजगार विकसित कर स्वालंबन हो पाएंगे ।
साथ ही प्रशिक्षक की भूमिका अदा कर अन्य जरूरतमंद युवाओं को इस कला में निपुण बना सकेंगे ताकि वो भी आत्मनिर्भर बन सकें ।
इससे एक सुदृढ़ व समृद्ध समाज का निर्माण तो होगा ही साथ में उद्यमशीलता का विकास व आर्थिक तथा सामाजिक तरक्की का मार्ग भी प्रशस्त होगा ।
इस दौरान भातगाँव बी ओ पी समवाय प्रभारी असिस्टेन्ट कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह, असिस्टेन्ट कमांडेंट हर्ष सिन्हा, भातगाँव के उपमुखिया महावीर राय आदि ने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए इस प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला ।
वहीं उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एस एस बी की सराहना करते हुए भविष्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया ।