#सीआरपीएफ द्वारा सिलीगुड़ी में “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” का किया गया आयोजन!!
सिलीगुड़ी द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर दिनांक 07/03/ 2023 को क्षेत्रीय कावा समिति, सिलीगुड़ी के तत्वाधान में स्थानीय ‘मेंस क्लब’ में सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती राधा एवं विशेष अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ “दीप प्रज्वलन” के साथ किया गया । इस अवसर पर ग्रुप केंद्र की महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के पाक कौशल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसी क्रम में विशेष अतिथि के रुप में पधारी श्रीमती निरुजा कुमारी चौधरी (विज्ञान शिक्षिका, डीएवी स्कूल, सिलीगुड़ी) द्वारा “हम औरतें सब कुछ में सबल…… विध्वंस तक” शीर्षक पर काव्य पाठ का मंचन किया, जिसे सभी के द्वारा सराहा गया।
कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं को “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए क्षेत्रीय कावा अध्यक्ष श्रीमती राधा (पत्नी श्री पंकज कुमार, डीआईजी ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी) ने अपने संबोधन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिवस महिलाओं की सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों का सम्मान करने का उत्सव है। यह दिन लैंगिक समानता, महिलाओं के समान अधिकार, महिलाओं के खिलाफ हिंसा और दुर्व्यवहार एवं प्रजनन अधिकारों जैसे जरूरी विषयों पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि इस दिवस पर हम सभी महिलाओं को भी यह प्रण लेना चाहिए कि हमें अपने समाज में महिलाओं का सम्मान करने की सीख देनी चाहिए। महिलाएं चाहे मां हो, पत्नी हो या बेटी हो वह जिस रूप में भी हो, उसके हर रूप का सम्मान होना चाहिए और इसके लिए हम सभी को अपने मर्यादित रूप को बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्ध रहना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया।