#सीआरपीएफ द्वारा धूमधाम से मनाया गया 84 वां दिवस समारोह।।
कवाखाली स्थित ग्रुप केंद्र, सीआरपीएफ, सिलीगुड़ी में आज दिनांक 19 मार्च 2023 को बल के “84 वां दिवस” समारोह को बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर बल के रीति- रिवाज के अनुसार स्टेशन के वरिष्ठतम अधिकारी श्री राजीव रंजन कुमार, डीआईजी, केंद्रीय हथियार भंडार-तीन एवं श्री पंकज कुमार, डीआईजी, ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी द्वारा ‘शहीद स्मारक’ पर बल के वीर शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उसके पश्चात क्वार्टर गार्ड पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सिलीगुड़ी स्टेशन के तीनों कार्यालयों के अधिकारीगण एवं अन्य कार्मिक उपस्थित हुए एवं मुख्य अतिथि श्री राजीव रंजन कुमार द्वारा आज के महत्वपूर्ण दिवस के विषय में सभी को जानकारी देते हुए इस दिवस की सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।
गौरतलब है कि आज ही के दिन अर्थात 19 मार्च 1950 को भारत के प्रथम गृह मंत्री ‘सरदार वल्लभभाई पटेल’ द्वारा बल के वीरो द्वारा की गई असाधारण सेवा, शौर्य, पराक्रम तथा बलिदान को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ को “राष्ट्रपति का ध्वज” (कलर) प्रदान किया गया था। इस दिन के महत्व को देखते हुए ही वर्तमान में आज के दिन अर्थात 19 मार्च को “सीआरपीएफ दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।