#सिलीगुड़ी: 40 लाख मूल्य की बर्माटिक लकड़ी हुई बरामद; 1 गिरफ्तार!!
बेलाकोबा वन विभाग के रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तस्करी से पहले करीब 40 लाख रुपये की बर्माटीक लकड़ी बरामद की और इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलाकोबा वन विभाग ने आज सुबह सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के पानीकौरी इलाके में एक 14 पहिया वाहन की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान उस वाहन से करीब चालीस लाख रुपए की बर्माटीक लकड़ी बरामद की गई। जिसके बाद वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रितेश कुमार जोहरी के रूप में हुई है। वह छत्तीसगढ़ के रायपुर का रहने वाले बताया जा रहा है। पता चला है कि, लकड़ी गुवाहाटी से कोलकाता तस्करी के इरादे से ले जाया जा रहा था।
उक्त आरोपी को कल जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जाएगा। वन विभाग इस मामले की छानबीन कर रही है और इस मामले में शामिल और व्यक्तियों की तलाशी भी कर रही है।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta