#सिलीगुड़ी: 4 से 8 फरवरी दीनबंधु मंच पर नाट्य उत्सव का किया जाएगा आयोजन!!
उत्तर बंगाल सांस्कृतिक परिषद की पहल पर दीनबंधु मंच में 4 फरवरी से 8 फरवरी तक नाट्य उत्सव “देवा शंकर” का आयोजन किया जाएगा।
महोत्सव समिति के मुख्य सलाहकार गौतम देव ने आज पत्रकार सम्मेलन कर बताया कि, नाट्य उत्सव में अंतरराष्ट्रीय रंगकर्मी सुबोध पटनायक नाटककार, चंदन सेन सहित कई अतिथि मौजूद रहेंगे।
गौतम देव ने कहा कि, सत्यजीत रे फिल्म महोत्सव की सफलता के बाद दीनबंधु मंच पर शाम पांच बजे देवा शंकर थियेटर महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। साथ ही अंतिम दिन रामकिंगकर हॉल में ड्रामा चैट का भी आयोजन किया जाएगा।
#KhabarAajkal