#सिलीगुड़ी: 16 वर्षीय माध्यमिक की छात्र ने की आत्महत्या; इलाके में छाई मातम!!
सिलीगुड़ी शहर से सटे डाबग्राम-फुलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के उत्तरी शांतिनगर रोड से एक दुखद व तनावपूर्ण खबर सामने आई है। जहां पर एक 16 वर्षीय लड़के ने आत्महत्या कर ली है।
मृतक की पहचान 16 वर्षीय दीपेश मंडल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह इस वर्ष सिलीगुड़ी वर्धमान विद्यापीठ विद्यालय से माध्यमिक का छात्र था।
मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने के दौरान युवक ने लड़कियों के वस्त्र धारण किए थे, युवक के इस हरकत ने सबको चौका दिया है। स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक ने आत्महत्या कर ली है।
जिसके बाद इसकी खबर पुलिस प्रशासन को दी गई। घटना की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है।
इस घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल छाया हुआ है। हालांकि अभी तक युवक के आत्महत्या करने का सटिक कारणों का पता नहीं चल पाया है। तो वहीं पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta