#सिलीगुड़ी: 13 वर्षीय किशोर हुआ लापता; परिजनों के बीच बना चिंता का विषय!!
सिलीगुड़ी शहर के डाबग्राम के एरिया नंबर 2 के ढाकेश्वरी काली मंदिर के बगल से एक किशोर के लापता होने की खबर प्रकाश में आ रही है। किशोर के लापता होने से उनके परिजन काफी चिंतित है।
किशोर का नाम 13 वर्षीय शुभंकर सरकार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार किशोर 20 दिसंबर की दोपहर अपने घर से निकला, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा।
बताया जा रहा है कि किशोर अपने दुकान से 16 हजार रुपए लेकर गया है। किशोर के परिजनों ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की परंतु जब किशोर नहीं मिला तो उन्होंने भक्ति नगर थाना अंतर्गत आशीघर चौकी में इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शहर में बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए किशोर के परिजन बहुत ही चिंतित है उन्हें डर है कि कहीं उनके बेटे के साथ भी कोई अनुचित घटना घट जाए।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta