#सिलीगुड़ी: सोना पॉलिश करने के नाम पर लाखों रुपए का सोना ले फरार हुए ठग; क्षेत्र में बना चर्चा का विषय!!
यह हैरान कर देने वाला मामला सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 24 अंतर्गत पड़ने वाले डाबग्राम इलाके की है, जहां ठगों ने सोना पॉलिश करने के नाम पर लाखों रुपए का सोना ले फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह दो व्यक्ति उक्त क्षेत्र के रूपा साहा नामक एक महिला के घर गए। जिसके बाद उन्होंने उस महिला से कहा कि वह बहुत ही कम पैसे में सोने, चांदी के आभूषण और पीतल के बर्तनों की सफाई करते हैं।
उनके झांसे में आकर रूपा साहा ने पहले उन व्यक्तियों को पीतल के बर्तन और अपने पायल दिए। वह साफ करने के बाद उन्होंने सोने के जेवरात के लिए भी बहुत जीद की तो महिला ने अपने गले का चेन और रिंग खोलकर उन्हें साफ करने दिया।
इसके कुछ देर बाद ठगों ने प्लास्टिक में पत्थर डालकर महिला को सौंप दिया और वहां से गहने लेकर फरार हो गए। उन लोगों की जल्दबाजी देखकर महिला को शक हुआ परंतु बाद में महिला जब वह प्लास्टिक खोली तो उसमें अपने गहनों की जगह पत्थर देख कर हैरान हो गई।
जिसके बाद महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी। फिर इस मामले की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन करने लगी।
इस संबंध में रूपा साहा ने कहा कि उन्होंने सब कुछ मेरे आंखों के सामने किया परंतु जब उन्होंने सोना निकाला तो मैं पकड़ नहीं पाए। साफ करने के नाम पर बदमाश लाखों रुपए का सोना लेकर भाग गए।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta