#सिलीगुड़ी: समर नगर इलाके से नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले कारखाने का हुआ पर्दाफाश; आरोपी फरार!!
सिलीगुड़ी शहर में नकली मोबिल ऑयल तैयार किए जाने की खबर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस को मिल रही थी। जिसके तहत सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की प्रधान नगर थाने की पुलिस और ईबी ने सिलीगुड़ी में नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले कारखाने का पर्दाफाश किया है।
बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रधान नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए समर नगर इलाके में नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले कारखाने का खुलासा किया गया। क्षेत्र में छानबीन करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में नामी कंपनी का डिब्बा, कंपनी का लोगो और स्टीकर भी बरामद किया।
वहीं कई लीटर नकली मोबिल ऑयल भी जप्त किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभियान का भनक लगते ही कारखाने का मालिक फरार हो गया है। मालिक का नाम अशोक सिकदर बताया जा रहा है।
आरोप है कि यह नकली मोबिल उसी के घर में बनाया जा रहा था और सिलीगुड़ी के विभिन्न दुकानों में भी इसे पहुंचाया गया था।ईबी और प्रधान नगर थाने की पुलिस ने उसकी तलाशी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta