#सिलीगुड़ी: सड़क हादसों से परेशान छात्रों ने पथ अवरोध कर किया विरोध प्रदर्शन!!
आज सिलीगुड़ी के वीआईपी रोड पर स्थानीय निवासियों व स्कूली छात्रों द्वारा सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में काफी लोग एकजुट होकर हाथों में तख्तियां लेकर विरोध करते नजर आए।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले वीआईपी रोड पर टैंकर की चपेट में आने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई थी। जिसके बाद से उस क्षेत्र में काफी देर तक उत्तेजना का माहौल बना हुआ था। इसी घटना के विरोध में स्थानीय लोग एवं स्कूली छात्रों ने आज सड़क जाम कर भारी यातायात पर नियंत्रण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उस रोड से स्कूली छात्र आवाजाही करते हैं और वहां पर भारी वाहन भी चलते है, इससे लगातार सड़क हादसे का डर बना रहता है और हादसे होते भी हैं। लगातार 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन करने के बाद पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने धरने को हटा दिया।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta