#सिलीगुड़ी: सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही हुई मौ*त; घटनास्थल पर मौजूद पुलिस!!
सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजगंज के बंधुनगर में सड़क हादसे में एक युवक की मौ*त हो गयी।
मृ*त युवक की पहचान 28 वर्षीय प्रसेनजीत बर्मन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, वह माथाभांगा क्षेत्र का निवासी था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक आज सुबह माथाभांगा से बाइक से सिलीगुड़ी काम के लिए जा रहा था। उसी दौरान सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजगंज के समीप बंधुनगर क्षेत्र में एक डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि, युवक बाइक से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौ*त हो गई। इस घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आमबाड़ी चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। इसी के साथ पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
#KhabarAajkal