#सिलीगुड़ी: व्यवसायी समिति बाजार कमेटी का चुनाव का किया गया आयोजन!!
आज सिलीगुड़ी के महावीर स्थान से सटे डीआई फंड पुराबो बाजार कालीबाड़ी रोड व्यवसायी समिति बाजार कमेटी का चुनाव का आयोजन किया गया ।
जिसमे 9 सीटों के लिए 12 प्रत्याशी खड़े हुए है। मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की भीड़ देखी गई, साथ ही मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सिलीगुड़ी पुलिस को तैनात किया गया है |
बताया गया है की कुल 9 सीटों के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में उतरे है और कुल 38 मतदाताओं की संख्या है। मतदान समाप्त होने के बाद वोटों की गिनती और विजेताओं के नामों की घोषणा भी की जाएगी।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta