#सिलीगुड़ी: विद्यार्थियों को स्वस्थ रखने के लिए योग प्रशिक्षण शिविर की आज से हुई शुरुआत!!
सिलीगुड़ी के स्टूडेंट हेल्थ होम की पहल के तहत विद्यार्थियों को स्वस्थ रखने के लिए योग प्रशिक्षण शिविर की आज से शुरुआत की गई। इस दौरान स्टूडेंट हेल्थ होम के पदाधिकारियों ने आज दोपहर दीप प्रज्वलित कर इस प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की।
शिविर में उपस्थित उत्तर बंगाल आदर्श योग अकादमी के प्रसिद्ध योग विशेषज्ञ शिव हाजरा ने छात्रों को योग का प्रशिक्षण दिया।
बताया गया है कि, यह प्रशिक्षण शिविर अब से प्रत्येक सप्ताह के शनिवार, रविवार और सोमवार को आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में स्टूडेंट हेल्थ होम के संपादक त्रिदिव विश्वास, प्रमुख समाजसेवी रवि सिंह और बिस्वजीत सरकार उपस्थित रहे।
#KhabarAajkal