#सिलीगुड़ी में शुरू हुआ रूबेला वायरस के लिए टीकाकरण!!
पूरे प्रदेश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी रूबेला वायरस का टीकाकरण शुरू हो गया है। सिलीगुड़ी के बॉयज हाई स्कूल में एक शिविर लगाकर रूबेला वायरस के लिए टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई है।
बता दें कि इस शिविर का आयोजन राज्य सरकार की प्रेरणा से सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा किया गया है। बताया जा रहा है कि इस शिविर की शुरुआत आज सुबह की गई थी और यह शाम करीब 4:00 बजे तक चले।
शिविर में लगभग 200 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। बता दें कि यह टीकाकरण 9 माह से 15 वर्ष के बच्चों को ही किया जाएगा।
शिविर के दौरान वहां सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, नगर आयुक्त सोनम वांगडी भुटिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिविर का दौरा किया।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta