#सिलीगुड़ी में कड़ाके की सर्दी का कहर; छाया रहा घना कोहरा!!
आज सुबह जब सिलीगुड़ी की लोगों की आंख खुली तो आसमान पर बादलों की चादर के साथ वातावरण में कोहरा छाई हुई थी।
दरअसल, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदान इलाकों मेें साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। आज सुबह से ही सिलीगुड़ी शहर कोहरे की चादर देखने को मिली।
क्षेत्र में सुबह से ही घने कोहरे व आसमान में बादल छाने की वजह से ठंड बढ़ गई है। आज घने कोहरे और ठंड की वजह से काफ़ी देर तक लोग अपने-अपने घरों में कैद रहे।
सुबह कोहरा इतना घना था कि पास की वस्तुएं भी नजर नहीं आ रही थीं। सड़कों पर लोग लाइट जलाकर चलने को मजबूर नजर आए। दोपहर 12 बजे के करीब कोहरा हटने के बाद सूरज नजर आया। दृश्यता कम होने की वजह से सड़क पर चलने वाले वाहनों से लेकर ट्रेन और फ्लाइट सभी का संचालन प्रभावित हुआ।
हालांकि, घने कोहरे के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई, उन्हें बेहद शर्दी में सुबह स्कूल जाना पड़ा।
#KhabarAajkal