#सिलीगुड़ी: बीती देर रात फूड होटल में लगी भीषण आग; एक व्यक्ति की मौत!!
बीती देर रात सिलीगुड़ी के सेवक मोड़ के हिलकार्ट रोड स्थित एक फूड होटल में भीषण आग लगने की घटना घटी। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
साथ ही होटल में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया।आग लगने से होटल से सटे कई अन्य दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना में मृत व्यक्ति की पहचान परिमल दास के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती देर रात जब स्थानीय निवासियों ने होटल में आग लगते हुए देखा तो उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना दमकल विभाग को दी।
घटना की सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी दमकल केंद्र से दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया परंतु तब तक होटल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।
अभी तक आग लगने के वास्तविक कारण नहीं चला है। दमकल विभाग का प्रारंभिक अनुमान है कि, आग शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी होगी, परंतु होटल के अंदर गैस सिलेंडर होने के कारण आग तेजी से फैल गई।
इधर, इस घटना की खबर पाकर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव और मेयर परिषद माणिक डे ने आज सुबह घटनास्थल का दौरा किया।
#KhabarAajkal