#सिलीगुड़ी: बस की चपेट में आने से स्कूटी चालक घायल; गुस्सैल भीड़ ने बस में की तोड़फोड़!!
सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के भुटकी गांदर मोड़ इलाके पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम कर बस में जमकर तोड़फोड़ की।
बताया जा रहा है कि यह हादसा एक स्टेट बस और स्कूटी के आमने-सामने की टक्कर होने से हुई है, इस हादसे में स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर प्राथमिक इलाज के लिए फुलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया।
इस हादसे के बाद मौके पर उमड़ी स्थानीय निवासियों की भीड़ ने सड़क जाम कर बस में जमकर तोड़फोड़ की। इधर इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta