#सिलीगुड़ी: बंगाल विभाजन के विरोध में बंगाली छात्र और युवा समाज ने किया विरोध प्रदर्शन!!
बंगाल विभाजन के खिलाफ विरोध करते हुए बंगाली छात्र और युवा समाज ने धरना प्रदर्शन किया। यह धरना प्रदर्शन आज सिलीगुड़ी के कोर्ट मोड़ से सटे मुख्य डाकघर के सामने किया गया।
बताया जा रहा है कि बंगाली छात्र और युवा समाज के सदस्यों ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर धरना में शामिल हुए और बंगाल विभाजन के खिलाफ जमकर विरोध किया है।
इस प्रदर्शन में काफ़ी संख्या में संगठन के सदस्य शामिल हुए और हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर बंगाल विभाजन का जमकर विरोध किया।
हालांकि, यह प्रदर्शन 4 सूत्री मांगों पर आधारित है लेकिन इसका मुख्य मांग बंगाल को विभाजन से बचाना है। बंगाली छात्रा और युवा समाज के सदस्यों ने यह मांग की है कि, बंगाल विभाजन की साजिश को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta