#सिलीगुड़ी: फुटबॉल प्रेमियों द्वारा विश्व कप फुटबॉल की अर्जेंटीना टीम के समर्थन में निकाली गई रैली!!
फुटबॉल प्रेमी फीफा विश्वकप 2022 के खुमार में डूबे हुए हैं। भारत समेत पूरी दुनिया में फुटबॉल प्रेमियों के बीच अनोखा मामला देखने को मिलता रहता है।गौरतलब है कि दुनिया के करोड़ों फुटबॉल फैंस कतर में चल रहे विश्व कप फुटबॉल से रोमांचित है।
इसी बीच सिलीगुड़ी में वार्ड नंबर 13 अंतर्गत नगर निगम मेयर परिषद सफाई कर्मचारी व वार्ड पार्षद द्वारा जुलूस निकाला गया।इस जुलूस में सभी फुटबॉल प्रेमी नीला और सादा रंग की पोशाक पहनकर विश्व कप फीफा फुटबॉल की अर्जेंटीना टीम के समर्थन में नजर आए।
मालूम हो कि फुटबॉल विश्वकप फीफा 2022 लेकर फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फीफा में भले ही भारत की भागीदारी नहीं होती लेकिन इसको लेकर यहां भी दीवानगी कम नहीं है। इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में फुटबॉल प्रेमियों द्वारा अलग-अलग तरीके से फुटबॉल के प्रति अपनी दीवानगी दिखाती है।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta