#सिलीगुड़ी: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को किया गया याद!!
मालूम हो कि, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज 4 साल पूरे हो गए है। पूरा देश आज आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर रहा है। बता दें कि पुलवामा हमले में देश के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे।
पुलवामा हमले के शहीद जवानों को पीएम मोदी से लेकर कई नेताओं ने भी जवानों की शहादत पर उन्हें याद किया है। इसी के साथ आज सिलीगुड़ी में भी एक स्वयंसेवी संस्था सिलीगुड़ी स्टूडेंट सोसाइटी द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान सॉन्ग सेवी संस्था के सदस्यों ने सबसे पहले शहीद जवानों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जिसके बाद दीप जलाकर व देश भक्ति गीत गाकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
#KhabarAajkal