#सिलीगुड़ी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ‘रन फॉर फ्रीडम फाइटर्स’ नामक एक विशेष मैराथन दौड़ का किया जाएगा आयोजन!!
सिलीगुड़ी यूनिक फाउंडेशन की टीम द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ‘रन फॉर फ्रीडम फाइटर्स’ नामक एक विशेष मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि, यह मैराथन दौड़ 23 जनवरी को कदमतला बीएसएफ और देशबंधु स्पोर्टिंग यूनियन के सहयोग से आयोजित की जाएगी। इस दौड़ में महिला, पुरुष, सेना के जवान भी हिस्सा लेंगे।
12 किमी की दौड़ 23 को सुबह 6 बजे बागडोगरा के बिहार मोड़ से शुरू होकर देशबंधु स्पोर्टिंग यूनियन परिसर पर समाप्त होगी। इस बात की जानकारी आयोजक कर्ता उन्हें सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी है।
आपकों बता दें कि, इस दौड़ में 200 लोग हिस्सा लेंगे। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में सेना के 10 जवानों के परिवार मौजूद रहेंगे। साथ ही इस अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार व अन्य को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta