#सिलीगुड़ी: नाबालिक छात्रा के अपहरण के केवल 12 घंटे भीतर ही पुलिस ने अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार!!
सिलीगुड़ी में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है।शहर एक के बाद एक हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर चर्चा में बना हुआ है।
जिसे देखकर अब शहर में लोगों द्वारा बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि प्रशासन शहर में हर एक अपराधिक गतिविधियों को कम करने के प्रयास करते रहती हैं और उसपर कामयाब भी होती है।
तो वहीं, इसी बीच, खबर आ रही है कि एक नाबालिक लड़की के अपहरण करने के मात्र 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि वार्ड नंबर 40 में रहने वाली एक 13 वर्षीय नाबालिगा का कल अपहरण हो गया था। जिसके बाद नाबालिक के परिजनों ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।
उसी शिकायत पर आधार पर कार्रवाई करते हुए अपहरण के 12 घंटे के अंदर ही अपहरण हुई नाबालिका छात्रा को पुलिस ने छुड़ाया। वहीं, नाबालिका के अपहरण के आरोप में बसंत पांडे नामक व्यक्ति को छोटा फाफरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने नाबालिगा को मेडिकल जांच के लिए भेजा है। तो वहीं दूसरी तरफ आज गिरफ्तार व्यक्ति को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta