#सिलीगुड़ी: नगर निगम द्वारा मनाई गई शहीद प्रफुल्ल चाकी की 135वीं जयंती!!
सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से शहीद प्रफुल्ल चाकी की 135वीं जयंती मनाई गई। आपको बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह निर्देश दिया था कि सिलीगुड़ी के नगर निगम को बंगाल के मुनि ऋषि और स्वतंत्र भारत के निर्माण के लिए अपना बलिदान देने वालों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
इसी के तहत आज सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से शहीद प्रफुल्ल चाकी की 135वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर वहां मेयर गौतम देव,नगर निगम आयुक्त सोनम वांगदी भूटिया, मेयर परिषद शोभा सुब्बा व नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
वहां उपस्थित सभी वक्तियों ने क्रांतिकारी प्रफुल्ल चाकी की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta