#सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 13 की वार्ड महोत्सव की हुई शुरुआत!!
सर्दी का मौसम आते ही सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से सिलीगुड़ी के विभिन्न वार्डों में वार्ड महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत आज सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 13 में वार्ड महोत्सव की शुरुआत की गई।
आज सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद एवं मेयर परिषद मानिक दे द्वारा वन महोत्सव का शुरुआत किया गया। वार्ड महोत्सव की शुरुआत ध्वजारोहण कर और गुब्बारों को उड़ाकर किया गया।
इसके बाद एक रंगारंग रैली के माध्यम से वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों की परिक्रमा की गई। इस दौरान वहां स्थानीय वार्ड पार्षद मानिक डे, तृणमूल कांग्रेस दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष पापिया घोष, दुलाल दत्ता, मुन्ना प्रसाद, रंजनशील शर्मा, आलम खान व अन्य पार्षद एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta