#सिलीगुड़ी: ट्रक की चपेट में आने से टूटा लेवल क्रॉसिंग गेट; रेलवे सेवा हुई बाधित!!
एक ट्रक की चपेट में आने से लेवल क्रॉसिंग गेट टूट गया जिससे काफी देर तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। यह घटना सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बायपास के गोरामोड़ संलग्न शाहूडांगी इलाके की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 7:00 बजे एक बड़ा ट्रक अनियंत्रित होकर शाहूडांगी के लेवल क्रॉसिंग गेट से जा टकराई। जिससे गेट टूट गया।
तो वहीं, टक्कर लगने से कई जरूरी उपकरण भी खराब हो गए। इसके अलावा रेलवे लाइनों के ऊपर बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए।
इस घटना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर तुरंत गेट और बिजली के तारों की मरम्मत शुरू कर दी। इस घटना से करीब 2 घंटे तक रेलवे सेवा बाधित रही।
रेलवे सूत्रों के अनुसार रेलवे की सुरक्षा के लिए ट्रक के चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta