#सिलीगुड़ी: “टॉक टू मेयर” कार्यक्रम का रिपोर्ट कार्ड किया गया प्रकाशित!!
सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने आज कई पार्षदों की मौजूदगी में 1 साल तक के “टॉक टू मेयर” कार्यक्रम का रिपोर्ट कार्ड प्रकाशित किया है।
इस दौरान डिप्टी मेयर रंजन सरकार नगर आयुक्त सोनम वांगडी भुटिया, मेयर काउंसिल व बोरो चेयरमैन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि, भविष्य में यह रिपोर्ट कार्ड आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि, 22 फरवरी को एक बैठक का आयोजन कर मौजूदा टाउन बोर्ड की सफलता और विकास पर प्रकाश डाला जाएगा।
#KhabarAajkal