#सिलीगुड़ी: कावाखली के पास आलू से लदा ट्रक हुआ सड़क हादसे का शिकार!
आज सुबह-सुबह सिलीगुड़ी के कावाखाली में आलू से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होने की वजह से सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे से ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।
बताया जा रहा है कि ट्रक जलपाईगुड़ी से बिहार की ओर जा रहा था जिस दौरान नौकाघाट के पास यह हादसा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार नौकाघाट के पास ट्रक के आगे अचानक से एक वाहन आ गया था, जिसके कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हालांकि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है परंतु ट्रक का अगला हिस्सा बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति को नियंत्रित में किया। साथ ही क्रेन की मदद से गाड़ी को ऊपर की ओर खींचने का प्रयास किया गया।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta