#सिलीगुड़ी: एस टी एफ ने बीते दिन एक आईएसआई एजेंट का किया खुलासा; एसटीएफ कार्यालय में की जाएगी पूछताछ!!
ज्ञात हो कि बीते दिन गुप्त सूचना पर करवाई करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक आईएसआई एजेंट को पकड़ा था। अभी तक उक्त शख्स की पहचान बिहार के चंपारण का निवासी, गुड्डू कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि वह पिछले 2 सालों से सिलीगुड़ी में रह रहा था। बुधवार को आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जांच के लिए न्यायाधीश ने आरोपी को 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर रखने का निर्देश दिया।
एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , गुड्डू बिहार के चंपारण में किसी स्कूल में गणित का शिक्षक था। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 24 नंबर वार्ड अंतर्गत भारत नगर में एक किराये के मकान पर अपनी पत्नी के साथ रह रहा था और टोटो चलाने का काम किया करता था।
पता चला है कि , वह ज्यादातर एनजेपी से सवारियों को लाने व ले जाने का काम करता था। इस दौरान वह शहर में आने-जाने वाले हर वीआईपी पर नजर रख रहा था।
इसी बीच एक और जानकारी मिली है कि गुड्डू कुमार टोटो चलाने के अलावा मकान मालिक के बेटे को ट्यूशन भी पढ़ाता था और सबसे ज्यादा बात नहीं करता था और वह भारत नगर के एक किराए के मकान में रहता था।
तो वहीं आज सुबह आरोपी को एनजेपी थाने से सीधे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका स्वास्थ्य जांच होने के बाद, उसे अंबिकानगर क्षेत्र स्थित एसटीएफ कार्यालय ले जाया गया। वहां उससे पूछताछ की जाएगी। इसी के साथ और भी क्या कुछ जानिकारी सामने आती है वो हम आप सभी के सामने रखेंगे।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta