#सिलीगुड़ी: एसओजी और डीडी ने ट्रस्ट के नाम पर चल रहे गैर कानूनी कारोबार का पर्दाफाश ; 3 की हुई गिरफ्तारी!!
एसओजी और डीडी ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए, ट्रस्ट के नाम पर चल रहे गैर कानूनी कारोबार का पर्दाफाश किया है।मिली जानकारी अनुसार माटीगाड़ा पुलिस, एसओजी व डीडी की टीम ने सिलीगुड़ी माटीगाड़ा राम घाट इलाके के एक बिल्डिंग के तीसरी मंजिल में छापेमारी की।
जिसके बाद नूतन पाड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट में चल रहे अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया।बताया जा रहा है कि यह ट्रस्ट काले धन के कारोबार से जड़ित है और इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान सुजीत सिंह,विजय महतो, रोहित अधिकारी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से काफी संख्या में बैंक का पास बुक व अन्य दस्तावेज भी जप्त किया है। इसी के साथ पुलिस इस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta