निज संवाददाता (अमित नायक) – सिलिगुड़ी के वार्ड न. 5 वाले इलाके में एक घर में अवैध रूप से देह-व्यापार का धंधा धरल्ले से गत कई महिनों से चल रहा था, आज स्थानीय लोगों के द्वारा इस बात पर आक्रोश जताते हुए, स्थानीय लोगों नें वार्ड की को-ओर्डिनेटर दूर्गा सिंह एवं पूर्व पार्षद के साथ मिलकर स्थानीय पूलिस थाने में शिकायकत की जिसके बाद प्रशासन ने कथित मकान में छापे मारकर दो युवती के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया । स्थानिय लोगों के अनुसार मकान मालिक प्रदिप महतो उर्फ (वकील महतो) जो कि कई वर्षों से खालपाड़ा स्थित वैश्याखाने में दलाली का काम करता है एवं अपने निवास स्थान (वार्ड न.5) में भी कई महिनों से कॉल गर्ल को लाकर वही देह व्यापार का धंधा चला रहा था, आज पूलिस प्रशासन के छापे के दौरान कई लड़के एवं लड़कियाँ भाँग गये उसी दौरान प्रशासन द्वारा देखा गया कि बकायदा सारे मकानों के कमरों को अलग-अलग नम्बरों से अंकित कर रखा था । वार्ड के लोग पूरे आक्रोश में है एवं अपने परिवार को ऐसे माहौल के आस-पास भी रखना पसंद नही करते एवं सभी माँग है कि उस मकान मालिक एवं उसके पूरे परिवार को वार्ड से निलम्बित किया जाए जिससे की समाज में कोई भी ऐसी गंदगी फैलाने के पूर्व एक बार सोंच ले की परिणाम कितना बुरा हो सकता है।