#सामाजिक संस्था मानवाधिकार एवं समाजिक न्याय आयोग ने कड़ाके की ठंड में दिखाई पहल, गरीबों के बीच बांटे कंबल व गर्म कपड़े!!
#मानवाधिकार_एवं_समाजिक_न्याय_आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल प्रदेशाध्यक्ष अशोक सिंह व महासचिव मनोज ओझा जी के नेतृत्व में ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों व असहाय लोगों के बीच गर्म कपड़े व कंबल बांटे गए।
जिले में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संस्था के कार्यकर्ताओं ने जिले के दूरदराज विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद व असहाय के बीच कंबल तथा गर्म कपड़े का वितरण किया।
मानवाधिकार एवं समाजिक न्याय आयोग संस्था के क्षेत्र में पहुंचते ही लोग अपने घरों से निकल पड़े और गर्म कपड़े बिस्किट इत्यादि पाकर उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान बच्चों के साथ-साथ बड़ों में भी अजीब सा उत्साह देखा गया।
इस दौरान वहां पशु चिकित्सक श्रीमान धरमेंन्द्र यादव जी, नीरज सिंह जी , दिपक पाँजियार जी ,राजू साह जी ,रीना सेवाजी ,मीट्ठू छेत्री जी ,रुपा क्षेत्री जी,रींकू शर्माजी,विवेक रायजी,माया क्षेत्री जी के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
#KhabarAajkal