#सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर में अन्तर सीमान्त कबड्डी खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन!!
आज सीमा सुरक्षा बल, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर, सिलिगुङी में श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक के गतिशील नेतृत्व में अन्तर सीमान्त कबड्डी खेल प्रतियोगिता के समापन हुआ।
वर्तमान समय में सीमा सुरक्षा बल में खेलों को खूब बढावा दिया जा रहा है। अन्तर सीमान्त कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन 05 से 08 दिसम्बर 2022 तक किया गया था, जिसमें कुल 11 सीमान्त मुख्यालयों की टीमों ने भाग लिया।
05 व 06 दिसम्बर को लीग मैच आयोजित किये गये और 07 दिसम्बर को 4 क्वार्टर फाइनल मैच हुये तथा 02 सेमी फाइनल मैच हुये। पहला सेमीफाईनल मैच राजस्थान सीमान्त व दक्षिण बंगाल सीमान्त के बीच खेला गया जिसमें दक्षिण बंगाल सीमान्त 40-26 से विजयी रहा।
दूसरा सेमी फाइनल मैच जम्मू सीमान्त और उत्तर बंगाल सीमान्त की टीमों के बीच खेला गया जिसमें जम्मू सीमान्त 36-33 से विजयी रहा।
08 दिसम्बर 2022 को समय 10:30 बजे फाईनल मैच जम्मू सीमान्त और दक्षिण बंगाल सीमान्त की टीमों के बीच खेला गया जिसमें जम्मू सीमान्त की टीम 33-18 से विजयी रही।
श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर, ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाङियो को ट्रॉफी देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा मैच रेफरी व आयोजन समिति के सदस्यों को भी उचित रूप से सम्मानित किया गया ।
#KhabarAajkal