#शिवमंदिर: अठारह खाई क्षेत्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन!!
स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अठारह खाई क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन अठारह खाई क्षेत्र के शिव मंदिर लेलिनपुर विवेकानंद शिशु उद्यान में किया गया। बताया जा रहा है कि, शिविर में लगभग 30 से 40 लोग रक्तदान कर चुके हैं और आयोजकों को उम्मीद है कि करीब 61 लोग रक्तदान करेंगे।
इस संबंध में अठारह खाई युवा तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष सुप्रिया दास ने कहा कि, उक्त क्षेत्र में हर साल इस दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और वह कोशिश करेंगे कि आज की तरह आगे भी इसी तरह शिविर का आयोजन करते रहे।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta