#व्यक्ति के सांस की नली में करीब 15 दिनों तक फंसा रहा जोंक; की गई सर्जरी!!
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर करीब 15 दिनों तक सांस की नली में जोंक फंसा रहा।
हालांकि चिकित्सकों ने सर्जरी कर व्यक्ति की सांस की नली से जोंक निकालकर व्यक्ति की जान बचा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिरिक महकमा के निवासी 49 वर्षीय साजिन राई ने 15 दिन पहले झरने का पानी पिया था।
जिसके बाद बीते दिन उसकी शारीरिक अवस्था खराब होने लगी। फिर उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर जांच के बाद चिकित्सकों को पता चला कि उसके सांस की नली में एक जिंदा जोंक फंसा हुआ है।
जिसके बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने सर्जरी कर जोंक को निकाल दिया। इस बात की जानकारी ईएनटी विभाग के चिकित्सक राधेश्याम महतो ने आज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पत्रकार सम्मेलन के दी।
इस संबंध में चिकित्सक राधेश्याम महतो ने कहा कि साजिन राई बीते दिन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे।जांच के बाद पता चला कि उसके सांस की नली में एक जोंक फंसा हुआ है।
मरीज ने उनकी टीम को बताया था कि 15 दिन पहले उसने झरने का पानी पिया था। उनको संका का कि शायद उस समय ही जोंक सांस की नली में फंस गया होगा।
इस मामले में जबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि जोंक सांस की नली में 15 दिनों तक जीवित कैसे रहा। उन्होंने आगे कहा कि सर्जरी कर जोंक को सांस की नली से निकाल लिया गया है। फिलहाल मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta