एनएफ रेलवे के मुख्य अभियंता वी के वर्मा ने किया एनजेपी
क्षेत्र के इंजीनियरिंग और आवासीय क्षेत्र का निरीक्षण
अशोक झा, सिलिगुड़ी: रेल यात्रियों के लिए है खुशखबरी। न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से मालदा रेलवे शिक्षण क्षेत्र में रेलवे ने ट्रेनों की गति बढ़ाने का निर्णय लिया है। पहले इस क्षेत्र में ट्रेनों का परिचालन 110 किलोमीटर के गति से की जाती थी जिसे बढ़ाकर 130 प्रति घंटा किलोमीटर कर दिया गया है। इसकी समीक्षा के लिए एनएफ रेलवे के प्रमुख अभियंता वी के वर्मा अपनी टीम के साथ सोमवार को दौरा किया। वे रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस से जुड़ी तकनीकी खामियों को दुरुस्त करने का आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान रेलवे आवासीय परिसर की मरम्मत का भी निरीक्षण किया। इसके पहले मालदा से एनजीपी के बीच के चित्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि भारत सरकार और रेल मंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि रेल क्षेत्र में किसी भी कार्य में कोताही नहीं बरती जाएगी।
कार्य से किसी प्रकार का समझौता नहीं होने दिया जाएगा। ट्रेनों के परिचालन और तकनीक के साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन बातों को ध्यान में रखकर ही इससे जुड़े अधिकारी कर्मचारी अपना कार्य निष्ठा पूर्वक करते रहें। अभियंता के साथ इस दौरे पर कटिहार रेलवे डिविजन के वरिष्ठ अधिकारी और पदाधिकारी भी मौजूद थे। रिपोर्ट अशोक झा