#विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर दृष्टिहीन छात्रों द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन!!
मालूम हो कि आज विश्व विकलांग दिवस है।हमारे समाज में रहने वाले विकलाँग जनों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने एवं मानवीय गरिमा के साथ जीने के अधिकार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष विश्व विकलांग दिवस मनाया जाता है।
इस दिवस के माध्यम से सभी नागरिकों को विकलांग जनों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने एवं विकलांग जनों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करके उन्हें विभिन अधिकार प्रदान करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
इसी के साथ आज विधान नगर के भिंबार के स्नेहाश्रम दृष्टिहीन विद्यालय द्वारा एक अलग ही तरह से आज इस दिन को मनाते हुए देखा गया। आपको बता दें कि आज इस विद्यालय के कई दृष्टिहीन छात्रों द्वारा इस दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें कई दृष्टिहीन छात्रों ने रक्तदान किया। शायद यह पहली बार है जहां किसी दृष्टिहीनों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। बताया गया कि इस शिविर में सुबह से लगभग 11 दृष्टिहीन छात्रों ने रक्तदान किया और स्कूल के शिक्षकों ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि लगभग 25 छात्र रक्तदान करेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात परोपकारी और पुलिस अधिकारी बापन दास उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने इस कार्यक्रम में आकर जरूरतमंद विद्यार्थियों को भोजन कराया और उनके बीच विभिन्न सामग्रियों का वितरण भी किया।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta