विधाननगर ने सानू एकादश ठाकुरगंज को एक विकेट से किया पराजित
-ठाकुरगंज टी ट्वेंटी क्रिकेट ट्रॉफी मैच देखने वालों की रही भीड़
अशोक झा, सिलीगुड़ी: पड़ोसी राज्य बिहार के ठाकुरगंज टी ट्वेंटी क्रिकेट ट्रॉफी मैच में विधाननगर ने सानू एकादश ठाकुरगंज को एक विकेट पराजित किया।मैन ऑफ द मैच रवि सिंह राजपूत घोषित हुए।
ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसियन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में आयोजित ठाकुरगंज टी ट्वेंटी चैलेंजर ट्रॉफी के छठा नॉक ऑउट मैच सानू एकादश ठाकुरगंज व विधाननगर बंगाल के बीच खेला गया।मैच में बिधाननगर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया तथा सानू एकादश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।मैच भारत की राष्ट्र गान से शुरू हुई।मैच की प्रथम पारी में सानू एकादश ठाकुरगंज ने19 ओवर 4 गेंद में 229 रन बनाकर आल ऑउट हो गई।विधाननगर बंगाल को 230 रन का लक्ष्य दिया।सानू एकादश की ओर से बल्लेबाज अभिषेकने 74 रन व अमरेंद्र ने 73 रन मंजीत ने 25 रन बनाये।बिधाननगर बंगाल की टीम के गेंदबाज सतीश सिंह ने 3 विकेट व अनिल ने दो विकेट लिए ।
दूसरी पारी में अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए विधाननगर बंगाल ने 18 ओवर 04 गेंद में नौ विकेट खोकर 231 रन बनाए तथा एक विकेट से मैच जीता।विधाननगर के बल्लेबाज के रूप में रवि सिंह राजपूत 50 रन सयन मंडल 57 व इमरान आलम38 रन बनाए।सानू एकादस के गेंदबाज मंजीत व जॉनसन ने दो दो विकेट झटके।।मैन ऑफ द मैच विधाननगर बंगाल के रवि सिंह राजपूत को दिया गया जिन्होंने 17 गेंद में 50 रन बनाए।इनको क्लब के सदस्य अरविंद झा व अनिल साह ने मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी से पुरस्कृत किया ।।मैच में अंपायर शान्तु मंडल व बिटटू साह थर्ड अंपायर रोहित जायसवाल ने किया।स्कोरर रोशन साह राजनारायण सिंह विशाल चौधरी ने निभाई।कमेंटेटर मो नसीर आलम अनुभव गोस्वामी मो प्रिंस।मैच को सफलतापूर्वक निभाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतों सचिव जहाँगीर आलम संजोजक अमित सिन्हा अरविंद झा अनिल साह रोहित जायसवाल बिटटू साह संजीव झा गोविंद चौधरी अमरजीत चौधरी सुशांतो साहा शान्तु मंडल ऋतिक चौधरी गुड्डू ठाकुर प्रेम चौधरी इंद्रजीत चौधरी दुर्गा साह आर्यन चौधरी अमन चौधरी सूरज चौधरी बिकेश दे भिक्खु कामती अनुभव गोस्वामी गोविंद यादव आदि उपस्थित हुए।