#विधाननगर: अवैध तरीके से बालू व पत्थर से लदे 3 ट्रकों को किया गया जप्त; 1 गिरफ्तार!!
गुप्त सूचना से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए विधाननगर थाने की पुलिस ने अवैध तरीके से बालू व पत्थर से लदे 3 ट्रकों को जप्त कर। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि दो ट्रकों के चालक फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर करवाई करते हुए विधाननगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी उप जिला परिषद अंतर्गत फांसीदेवा प्रखंड के भीमबार इलाके में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान उक्त इलाके से अवैध तरीके से बालू व पत्थर से ललित इन ट्रकों को जब्त किया गया। जिसके बाद पुलिस ने एक ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य दो ट्रकों के चालक फरार हो गए।
गिरफ्तार चालक की पहचान 30 वर्षीय जितेंद्र किस्पोट्टा के रूप में हुई है। वह दार्जिलिंग जिले के खारुवांगी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और अवैध बालू पत्थर लदे तीन ट्रकों को जब्त कर थाने ले आयी। उक्त व्यक्ति को आज सिलीगुड़ी अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया।
#KhabarAajkal