राष्ट्रीय गान को लेकर टीएमसी पर भाजपा का तंज
अशोक झा, सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल और बिहार की सीमा पर स्थित कूचबिहार में तृणमूल कांग्रेस की जनसभा में गलत राष्ट्रगान जाए जाने का मामला सामने आया है। इस पर बीजेपी ने तृणमूल सांसद और पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पर तंज कसा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि ‘क्या हो रहा है अभिषेक? तुम राष्ट्रगान का सम्मान भी नहीं कर सकते? ठीक से नहीं गा सकते? राष्ट्रगान को गलत गाना उसका अपमान करना है। तुम्हें शर्म आनी चाहिए.’दरअसल, कूचबिहार में माथाभंगा में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस की जनसभा के बाद मंच पर राष्ट्रगान गाया जा रहा था, जिसमें राष्ट्रगान गाते समय गायक को जब सही लाइन नहीं सूझी तो उसने ‘तब शुभ नाम जागे’ पंक्ति को हटा दिया और ‘तब शुभ आशिष मागे’ को दो बार गाया. गलत राष्ट्रगान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट अशोक झा