#यात्रियों ने एक बार फिर से बंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके जाने का लगाया आरोप!!
मालूम हो कि, बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की थी। परंतु जब से बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत हुई है उसके एक दिन बाद से ही ट्रेन पर पथराव की खबर प्रकाश में आई है।
जिसके बाद यह दूसरी बार है जब यात्रियों ने राज्य में चलने वाली पहली बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का आरोप लगाया है। दक्षिण बंगाल से उत्तर बंगाल आने वाले रेल यात्री इस तरह की घटनाओं को लेकर कई बार नाराजगी जता चुके हैं।
यात्रियों की शिकायत है कि जब ट्रेन हावड़ा से शुरू होकर चंदनपुर स्टेशन पहुंची तो वहां के आशा इलाके में बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के C5 रूम पर पथराव किया गया।
हालांकि, इस बार ट्रेन को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने रात करीब 8:20 बजे उक्त स्टेशन में प्रवेश किया था।
रेलवे सुरक्षाकर्मियों ने पथराव स्थल की जायजा लिया है तो वहीं रेलवे सुरक्षा कर्मी यात्रियों के इस आरोप को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta