#यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर की गई बड़ी कार्रवाई!!
सड़क दुर्घटना से लोगों को सचेत एवं जागरूक करने के लिए लगातार ट्रैफिक पुलिस एवं पुलिस प्रशासन लोगों को जागरूक कर रही है।
इसी क्रम में शनिवार को चामूर्ची बाजार की चौपाटी में बानरहाट ट्रैफिक पुलिस एवं चामूर्ची आउटपोस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सेफ ड्राइव सेफ लाइफ का कार्यक्रम करते हुए आम नागरिकों को जीवन की सुरक्षा एवं दुर्घटना से बचने हेतु ट्रैफिक नियमों का अनुसरण करने की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में बानरहाट थाना ट्रैफिक ओसी नेदुप शेरपा, चामूर्ची आउटपोस्ट के पुलिस, समाजसेवी रेजा करीम, बुरन शाह, शकील अहमद सहित कई उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सेव ड्राइव सेफ लाइफ के विषय में जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटना से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत की गई।
ट्रैफिक ओसी नेदुप शेरपा ने बताया राज्य में सेव ड्राइव सेफ लाइफ के महत्व को उजागर करते हुए कई विषय को रखा गया है।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta