मिशन 160 पर भाजपा,जेपी नड्डा 19 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर
– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 11 राज्यों का दौरा करने वाले हैं
अशोक झा, सिलीगुड़ी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मिशन 160 पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जुट गए हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जेपी नड्डा 19 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाने की तैयारी में हैं।
पार्टी अध्यक्ष नड्डा के लिए नदिया जिले के कृष्णानगर शहर के एक दिन के दौरे की योजना बनाई जा रही है। बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारियों की मानें तो नड्डा के बंगाल दौरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बंगाल दौरे पर नड्डा इस्कॉन मंदिर जाने के साथ-साथ एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। इसके अलावा संगठन की एक बैठक होगी जिसमें नड्डा शिरकत करेंगे। दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 11 राज्यों का दौरा करने वाले हैं। शाह का यह दौरा इसी महीने यानी जनवरी में ही होनी है। पार्टी की ओर से इसे ‘लोकसभा प्रवास’ नाम दिया गया है।
पश्चिम बंगाल से बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी बूथों की मजबूती पर फोकस करेगी। जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बंगाल बीजेपी नेता ने एएनआई को बताया, ‘वह हमारे बूथ कार्यकर्ताओं से भी जुड़ेंगे और हम उम्मीद करते हैं कि करीब 30000 लोग इसके माध्यम से उनसे जुड़ेंगे। हमारी पार्टी का पूरा ध्यान बूथ को मजबूत करने पर केंद्रीत रहेगी। जेपी नड्डा के दौरे के लिए कृष्णानगर इसलिए चुना गया है क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने जीत हासिल की थी और महुआ मोइत्रा इसी सीट से मौजूदा सांसद हैं।
देशभर की 160 सीटों पर बीजेपी का फोकस
दरअसल, बीजेपी का टॉप नेताओं ने लोकसभा प्रवास योजना के तहत देशभर की उन सीटों की एक सूची बनाई जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा या फिर वह कमजोर रही है। शुरू में इन सीटों की संख्या 144 थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 160 कर दिया गया। दिलचस्प बात यह है कि इन सीटों में सबसे ज्यादा 24 सीटें बंगाल की हैं। जिसका मतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए पहले की तुलना में बीजेपी का बंगाल पर फोकस ज्यादा रहने वाला है। इसके लिए अलग-अलग नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी भी दी गई है।
बंगाल में 24 सीटों पर फोकस
बंगाल में जिन 24 सीटों पर बीजेपी की नजर होगी उसमें नादिया, सेरामपुर, कलकत्ता शहरी सीटें, बारासात और आरामबाग जैसी सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर बीजेपी को या तो हार मिली है या फिर प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है। 2014 के लोकसभा चुनावों में सिर्फ दो सीटें जीतने वाली पार्टी ने 2019 के आम चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें भाजपा ने तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में बंगाल में 18 सीटें जीतीं थीं। हालांकि, आगे चलकर बाबुल सुप्रियो और अर्जुन सिंह ने इस्तीफा दे दिया और दोनों ने ही टीएमसी ज्वाइन कर ली। वर्ष 2024 में पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर भाजपा की पैनी नजर है। इसीलिए पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल पर आखिरी वर्ष में पैसों (माया) की बारिश कर दी है।ताकि पश्चिम बंगाल के वोटरों को विकास के नाम पर लुभाया जा सके। मोदी की इस माया से मुख्यमंत्री ममता को झटका लगने का एहसास अभी से होने लगा है। पीएम मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में 7800 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने जा रहे हैं। प्रति लोकसभा सीट के हिसाब से इसका आकलन किया जाए तो हर सीट पर करीब 200 करोड़ रुपये का धन विकास कार्यों पर खर्च किया जा रहा है। इससे पश्चिम बंगाल की दयनीय स्थिति में बड़े सुधार की उम्मीद की जा सकती है।
1585 करोड़ रुपये राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के लिए
प्रधानमंत्री 1585 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के तहत विकसित की जाने वाली 5 सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं (8 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 80 किलोमीटर नेटवर्क) की आधारशिला भी रखेंगे। इन परियोजनाओं से पश्चिम बंगाल में 190 एमएलडी नई एसटीपी क्षमता बढ़ेगी। इन परियोजनाओं से उत्तरी बैरकपुर, हुगली-चिनसुरा, कोलकाता केएमसी क्षेत्र- गार्डन रीच और आदि गंगा (टॉली नाला) और महेस्तला शहर के क्षेत्रों को लाभ होगा। डीएसपीएम-निवास को लगभग 100 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कोलकाता के डायमंड हार्बर रोड स्थित जोका में विकसित किया गया है।
पिछले साल दिसंबर में बीजेपी ने लोकसभा प्रवास अभियान का 2.0 लॉन्च किया
पिछले साल दिसंबर के अंत में, नड्डा ने भाजपा के लोकसभा प्रवास अभियान का 2.0 लॉन्च किया था। कमजोर लोकसभा सीटों पर भाजपा के फोकस के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो राज्यों- तमिलनाडु और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर गए। उन्होंने महाराष्ट्र और बिहार की यात्रा भी की है। नड्डा को जून 2019 में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद जनवरी 2020 में पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 2014 से 2019 तक नड्डा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थे। रिपोर्ट अशोक झा